Movie prime

केरल में जनता दल एस ने राष्ट्रीय नेतृत्त्व से नाता तोड़ा, केरल इकाई एक नई राजनीतिक पार्टी में अपना विलय करेगी

 

RNE Network.

केरल राज्य विधानसभा के चुनाव इसी साल है। इन चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। केरल में वामपंथी गठबंधन सत्ता में है, उसका मुकाबला कांग्रेस की अगुवाई वाले लोकतांत्रिक गठबंधन से है। इस बार निकाय चुनाव में भाजपा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। तिरुअनंतपुरम में पहली बार भाजपा का मेयर बना है।
 

विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की हलचल तेज हो गयी है। पूर्व पीएम एच डी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल ( सेक्युलर ) को केरल में बड़ा झटका लगा है। जनता दल एस की केरल इकाई ने राष्ट्रीय नेतृत्त्व से नाता तोड़ने का ऐलान किया है। देवेगौड़ा की जनता दल एस केंद्र में भाजपा नीत गठबन्धन की सहयोगी है, उससे अलग होकर केरल की जनता दल एस इकाई एक नई राजनीतिक पार्टी में विलय करेगी।

FROM AROUND THE WEB