Movie prime

राहुल गांधी ने प्रदूषण पर चर्चा का दिया सुझाव, प्रदूषण से ग्रसित जिलों पर चर्चा का मसला

 

RNE Network.

आमतौर पर संसद में आपस में सरकार व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी टकराते हुए ही नजर आते है। टकराहट के चलते संसद में जबरदस्त हंगामा होता है। मगर कल नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक मुद्दा उठाया और उस पर चर्चा का सुझाव दिया। उनके सुझाव को सरकार की तरफ से तुरंत स्वीकार कर लिया गया।
 

वंदे मातरम व एसाआईआर पर चर्चा के बाद कल राहुल गांधी ने प्रदूषण की समस्या की तरफ ध्यान दिलाया। उन्होंने सदन में कहा कि अनेक शहरों की हवा खराब होने के कारण बच्चों को बीमारियां हो रही है और बुजुर्ग कैंसर तक के शिकार हो रहे है।
 

राहुल ने कहा कि यह स्थिति अनेक शहरों की है, जहां हवा खराब है। इस गम्भीर स्थिति पर हमें मिलकर कोई रास्ता निकालना चाहिए। राहुल के इस प्रस्ताव को संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने स्वीकार करते हुए कहा कि यह गम्भीर मसला है। हमें इस पर बात करनी चाहिए। रिजिजू ने कहा कि सरकार चर्चा को तैयार है।

FROM AROUND THE WEB