झारखंड सीएम हेमंत सोरेन की याचिका खारिज हुई, सोरेन ने कोर्ट के संज्ञान के खिलाफ याचिका दायर की थी
Jan 16, 2026, 09:54 IST
RNE Network.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने उनको किसी तरह की राहत नहीं दी है और इस संबंध में दायर उनकी याचिका को खारिज कर दिया है। इससे सोरेन की मुश्किलें बढ़ी है।
झारखंड हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका खारिज कर दी। सीएम सोरेन ने एमपी - एमएलए कोर्ट के संज्ञान को चुनोती देते हुए यह याचिका दायर की थी। झारखंड हाईकोर्ट ने इस याचिका पर कहा कि इस स्टेज पर हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता। ईडी ने समन की अवहेलना मामले में सोरेन के खिलाफ वाद दर्ज कराया है। उसके खिलाफ ही सोरेन ने याचिका दायर की थी।

