सोसायटी बनी नहीं और 95 फीसदी वोटिंग हो गई, नया आरोप, भिवाड़ी का उदाहरण देकर जितेंद्र सिंह का वोट चोरी का आरोप
Sep 16, 2025, 08:39 IST
RNE Network.
एआईसीसी महासचिव जितेंद्र सिंह ने अलवर में कल भिवाड़ी की एक सोसायटी में वोट चोरी का गम्भीर आरोप लगाया है।
राज्य में ' वोट चोर गद्दी छोड़ ' हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत पर उन्होंने कहा कि भिवाड़ी क्षेत्र में एक हाउसिंग सोसायटी है। वहां न बिजली कनेक्शन है, न दरवाजा खिड़की लगे है और फ्लोरिंग तक नहीं है। इसके बाद भी वहां 95 प्रतिशत वोटिंग हुई है। उन्होंने कहा कि सोसायटी नई बन रही है। उसका नाम भी नहीं रखा है। हम इसके दस्तावेज जुटा रहे है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेंगे।