Movie prime

​​​​​​​सेवादल के स्थापना दिवस समारोह में कमल कल्ला ने मनरेगा पर कही बड़ी बात

 

RNE NETWORK.

बीकानेर के नापासर ब्लॉक में सेवादल का स्थापना दिवस ध्वज वंदन और राष्ट्रगीत, राष्ट्रगान और ध्वज गीत के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्वेत सैनिकों को संबोधित करते हुए सेवा दल के राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी कमल कल्ला ने कहा कि सेवादल भारत का राष्ट्रीय गौरव है जिसका उद्देश्य भारत के माध्यम से पूरे विश्व में शांति स्थापित करना है और सेवादल का नारा ही जय जगत है। कल्ला ने कहा कि भारतीय आजादी आंदोलन का यह महत्वपूर्ण संगठन आज देश की दुर्दशा को देखकर स्वयं पीड़ित है, वर्तमान समय में केंद्र सरकार में महानरेगा योजना को बंद करके देश के आम ग्रामीण के साथ धोखा किया है। कल्ला ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व में महानरेगा योजना को कानून के रूप में लागू किया था जिसका उद्देश्य ग्रामीण बेरोजगारी को कम करना और अंधाधुंध शहरीकरण को रोकना था, यह योजना कानून के माध्यम से श्रमिकों का शोषण रोकती थी और न्यूनतम मजदूरी की पालन करती थी।

Post

कल्ला ने कहा मोदी सरकार ने एक कानूनी योजना को सिर्फ योजना में बदल दिया है। बिना सोच समझकर और बिना भावी रूपरेखा के महानरेगा योजना को बंद करना पूरे देश के साथ धोखा है जहां एक तरफ महानरेगा 100 दिन की गारंटी देती थी वो आज घटकर 50 दिन हो गई है। रोजगार गारंटी कानून को योजना बना दिया है, लगातार बजट में कमी के कारण इसे समाप्त करने की मंशा दिखाई देती है। केंद्र सरकार की विध्वंसक सोच किसान आंदोलन का बदला प्रतीत होती है। जहां मनमोहन सिंह जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की याद में इस योजना को शुरू किया था वही यह सरकार गांधी के नाम को समाप्त करके गांधी की सोच को भी खत्म करके गोडसे की सोच इस देश पर लागू करना चाहती है जिसे इस देश का आम श्रमिक कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। इस अवसर पर अपना उद्बोधन देते हुए सेवा दल के देहात अध्यक्ष रामनिवास गोदारा ने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस से बदला एक नए स्तर पर श्वेत सैनिकों को तैयार कर रहा है क्योंकि वर्तमान समय में केंद्र की मोदी सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट कर दिया है और लोकतांत्रिक ढांचे को खत्म कर दिया है जिसको बचाना अत्यंत आवश्यक है। गोदारा ने कहा की सेवादल के माध्यम से आने वाले समय में देश तंत्र में लोकतंत्र की रक्षा की जाएगी। सेवादल के देहात अध्यक्ष गोदारा ने सेवादल की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर विस्तार से चर्चा की और भावी रूपरेखा के बारे में श्वेत सैनिकों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संयोजन देहात प्रवक्ता मुरली पन्नू ने किया।

List

इस अवसर पर कार्यक्रम में भैरू रतन कलवानी, राजा काका, घनश्याम पारीक, बाबूलाल गोयल ब्लॉक अध्यक्ष सेवादल, मनोहर चांवरिया, मगाराम लीलन, विमल धारू, शुभम रंगा, अविनाश व्यास,हरिराम जनागल, विजय कवि अक्काकर, बाबूलाल जाजड़ा, हंसराज विश्नोई सहित बड़ी संख्या में श्वेत सैनिक उपस्थित थे।

FROM AROUND THE WEB