कटारिया ने माफी मांगी, आठ दिन पहले महाराणा प्रताप को लेकर दिया था बयान
Dec 30, 2025, 10:16 IST
RNE Network.
महाराणा प्रताप को लेकर दिए बयान पर विवाद बढ़ने के 8 दिन बाद पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने माफी मांगी है।

उन्होंने कहा कि मेरे भाषण का एक छोटा सा टुकड़ा ' महाराणा प्रताप को हमने जिंदा किया ' अगर बुरा लगा तो मैं क्षमा चाहता हूं। मेरा ऐसा कोई भाव नहीं था। कटारिया ने वीडियो जारी कर सफाई दी।
उन्होंने कहा कि सभी से प्रार्थना है कि मेरा भाषण शुरू से आखिर तक सुन लें। महाराणा प्रताप को लेकर मेरे मन मे खूब आस्था और श्रद्धा है। जब में 33 साल की उम्र में पहली बार विधायक बना था, तब तत्कालीन सीएम भैरोंसिंह शेखावत से निवेदन करके मेवाड़ काम्प्लेक्स योजना स्वीकृत कराई।

