के सी त्यागी अब जेडीयू से अलग हुए !, पार्टी ने नाता तोड़ा, अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं की
Jan 11, 2026, 11:29 IST
RNE Network.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निकटस्थ व जेडीयू के राजनीतिक निर्णयों को सार्वजनिक रूप से रखने वाले वरिष्ठ नेता के सी त्यागी से जेडीयू ने अपने को अलग कर लिया है। इस बात की पुष्टि जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता राजीव रंजन ने की है।
के सी त्यागी ने हाल ही में नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की थी। ठीक इसी तरह आईपीएल से बांग्लादेश के क्रिकेटर को अलग करने को उन्होंने अनुचित बताया था। इन दोनों बयानों को पार्टी लाइन से अलग माना गया। अनेक दूसरे बयान भी पार्टी लाइन से अलग थे। जेडीयू ने स्पष्ट किया कि अब त्यागी के बयान उनके व्यक्तिगत बयान है, उनसे जेडीयू का कोई लेना देना नहीं। राजीव रंजन ने कहा कि वे पार्टी के पुराने सदस्य है, इस कारण उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं की गई है।

