Movie prime

केजरीवाल का अब नया पता है बंगला नम्बर 95, लोधी एस्टेट, मांगने पर भी मायावती वाला बंगला केजरीवाल को नहीं मिला

 

RNE Network.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दिल्ली में अब नया पता बंगला नम्बर 95, लोधी एस्टेट इलाका होगा। उनको यह बंगला आवंटित किया गया है।
 

आप के मुखिया को लोधी एस्टेट का यह बंगला मिला है जो टाइप - 7 का बंगला है। केजरीवाल उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती वाले बंगले में रहना चाहते थे, लेकिन उन्हें यह नहीं मिला। कल केजरीवाल ने पहले का आवंटित बंगला व सीएम हाउस खाली कर दिया। वे अपने माता पिता , पत्नी को लेकर वहां से निकल लिए।

FROM AROUND THE WEB