Movie prime

तेजस्वी ने अपने सभी सांसदों, विधायकों, नेताओं को पटना बुलाया, 5 जुलाई को बापू सभागार में होगा आयोजन, लालू पदभार संभालेंगे

 

RNE Network.

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के सभी सांसदों, विधायको व नेताओं को 5 जुलाई को पटना के बापू सभागार में बुलाया है। इस दिन पार्टी के निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पदभार ग्रहण करेंगे। वे 13 वीं बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए है।
 

इसी दिन राष्ट्रीय जनता दल अपना 28 वां स्थापना दिवस भी मनायेगा। अभी बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही है। इस कारण से 5 जुलाई के आयोजन को बहुत महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है। इस आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति भी नेताओं को बताएंगे।