बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण के लिए नामांकन का अंतिम दिन, पहले चरण के लिए 6 नवंबर को मतदान
Oct 17, 2025, 11:49 IST
RNE Network.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है। कुल 243 सीट में से 121 सीट पर 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। एनडीए महागठबंधन के ज्यादातर उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। आज अंतिम दिन भी कई दिग्गज अपना पर्चा दाखिल करेंगे।
बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तारापुर सीट से नामांकन किया है तो वहीं तेजस्वी यादव ने राघोपुर से नामांकन दाखिल किया है। लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा, महुआ सीट से तेज प्रताप यादव और सीवान सदर से राजद के अवध बिहारी चौधरी ने नामांकन किया है।
नामांकन पत्रों की जांच कल होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है। दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी।