Movie prime

 कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अधिकारियों की बैठक ली, रूपरेखा पर चर्चा की

 

RNE Network.

श्रीगंगानगर क्षेत्र का पूरी तरह से कायाकल्प करने वाली ' गंग नहर " का शताब्दी समारोह दिसम्बर 2025 में भव्य रूप में मनाया जायेगा। बीकानेर सांसद व केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने इस विषय में अपने श्रीगंगानगर प्रवास में कलेक्ट्रेट में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। 

मेघवाल ने कहा कि महाराजा गंगासिंह की प्रेरणा से बनी गंग नहर ने इस क्षेत्र का कायाकल्प किया और यहां के लोगों के लिए जीवनदायनी बनी। इस कारण ऐतिहासिक गंग नहर के शताब्दी समारोह को दिसम्बर में जन सरोकार से जोड़कर भव्य रूप से मनाया जाना चाहिए। इस आयोजन की रूपरेखा पर भी उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की। मेघवाल ने इस अवसर पर क्षेत्रीय विकास, जन समस्याओं के त्वरित निदान, जन कल्याण योजनाओं और सुशासन के पहलुओं पर भी अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।