Movie prime

कानून मंत्री मेघवाल तमिलनाडु में सक्रिय, मिल रहे राजस्थानियों से, भाजपा ने मेघवाल को तमिलनाडु चुनाव में सह प्रभारी का दायित्त्व दिया है

 

अभिषेक आचार्य
d

RNE Special.
 

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बाद इस वर्ग से देश के दूसरे कानून मंत्री व बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल तमिलनाडु में सक्रिय हो गए है। अगले साल तमिलनाडु विधानसभा के चुनाव होने है और भाजपा ने उनको पीयूष गोयल के साथ वहां सह चुनाव प्रभारी बनाया है। 

भाव से सहज, सरल व सौम्य बीकानेर के सांसद व देश के कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बहुत लो प्रोफ़ाइल है। इस वजह से दुनिया में कहीं भी बसने वाला राजस्थानी व मारवाड़ी उनसे अपने को जुड़ा महसूस करता है। धोती, कुर्ता, जैकेट व हर समय सिर पर राजस्थानी साफा, यही पहचान उनको हर राजस्थानी से कनेक्ट रखती है। उनकी मिलनसारिता व सहज उपलब्धता के कारण वे देश मे उन सभी जगहों पर पॉपुलर है, जहां मारवाड़ी या राजस्थानी समाज बसता है। तमिलनाडु में भी बड़ी संख्या में राजस्थानी बसते है, वहां उनका व्यापार है। 
 

संसद के शीतकालीन सत्र में बीकानेर के सांसद व कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल अधिक सक्रिय थे, क्योंकि फ्लोर मैनेजमेंट उनके पास रहता है। कई महत्त्वपूर्ण बिल इस सत्र में पारित हुए। जिसमें किरण रिजूजू के साथ मेघवाल की भी पूरी सक्रियता रही थी।
 

सत्र समाप्त होते ही सक्रिय:
 

शीतकालीन सत्र समाप्त होते ही कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सीधे तमिलनाडु के लिए रवाना हो गए। सह प्रभारी का दायित्त्व उनके पास ही है और महत्त्वपूर्ण दायित्त्व की भूमिका वे जानते है। 
मिशन तमिलनाडु पर निकलकर वे चेन्नई पहुंचे और सबसे पहले वहां के प्रवासी राजस्थानियों से मिले। उनसे मेघवाल ने राजस्थान की गौरवशाली संस्कृति, परंपरा एवं प्रवासी समाज के अमूल्य योगदान पर संवाद किया। केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन व विकास के अन्य पहलुओं पर उनसे चर्चा की। 

पार्टी भरोसेमंद है मेघवाल:
 

बीकानेर के इस चार बार के सांसद पर भाजपा नेतृत्त्व, प्रधानमंत्री व गृहमन्त्री को बहुत भरोसा है। इस वजह से ही उन्हें कानून मंत्रालय का जिम्मा मिला। पार्टी ने जब जब संगठन के लिए दायित्त्व दिया तो बेहतर परिणाम देते हुए दायित्त्व निभाया। इस वजह से ही इस बार तमिलनाडु में उनको सह प्रभारी बना चुनाव में उतारा है। दक्षिण भारत के राज्यों में एक नए सोच के साथ भाजपा उतर रही है, उसी ध्येय की पूर्ति के लिए मेघवाल ने भी मिशन तमिलनाडु आरम्भ किया है।

भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता से मिले:
 

चेन्नई प्रवास के दौरान कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भारत माता मोहन जी से उनके निवास पर मुलाकात की। उनसे चर्चा की और जनसेवा के कार्यों में सक्रिय योगदान का आग्रह किया।
आज सुबह बीकानेर के सांसद व कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन से भी मुलाकात की। उनसे संगठनात्मक विषयो पर संवाद किया।

ad21

FROM AROUND THE WEB