नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर, रायबरेली में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जन सुनवाई करेंगे
Sep 10, 2025, 11:45 IST
RNE Network.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर है। वे सुबह दिल्ली से रवाना होकर हवाई मार्ग से लखनऊ पहुंचे। लखनऊ से वे सड़क मार्ग से अपने क्षेत्र रायबरेली गये।
लखनऊ हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, अमेठी के सांसद किशोरीलाल, कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत किया। राहुल गांधी अपने अमेठी प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगे। वे कुछ उद्घाटन करेंगे और कांग्रेस नेताओं के साथ बैठकें करेंगे। राहुल इस दौरान जन सुनवाई करेंगे और रायबरेली के मतदाताओं, नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।