Movie prime

मानहानि के एक मामले में नेता प्रतिपक्ष राहुल को मिली जमानत, भारतीय सेना को लेकर की गई कथित टिप्पणी का है ये मामला

 

RNE Network.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। वे कल कोर्ट में पेश हुए और कोर्ट ने उन्हें इस मामले में जमानत दे दी।
 

मानहानि के एक मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लखनऊ के एमपी - एमएलए कोर्ट से जमानत मिल गई है। वे कल कोर्ट में पेश हुए। इसके बाद उनके वकील ने जमानत याचिका दायर की। भारतीय सेना को लेकर कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उनके साथ कोर्ट में यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय भी उपस्थित रहे। 
 

राहुल का क्रेज:
 

लखनऊ में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का कल बड़ा क्रेज देखने को मिला। जब वे लखनऊ के एमपी - एमएलए कोर्ट पहुंचे तो लोग उनके साथ सेल्फी लेने को टूट पड़े। कई वकील भी उनके साथ सेल्फी लेने में लगे थे।