Movie prime

सवाल के बदले रिश्वत मामले में विधायक कमेटी के सामने पेश, सदाचार कमेटी ने बीएपी विधायक से पूछताछ की

 

RNE Network.

विधानसभा में सवालों के बदले रिश्वत लेने के मामले में बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल से विधानसभा में सदाचार कमेटी ने पूछताछ की। 
 

कमेटी ने पटेल के साथ एसीबी के जांच अधिकारी संदीप सारस्वत से भी सवाल किए। सूत्रों के अनुसार संदीप सारस्वत ने कमेटी को बताया कि अगले सप्ताह कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी जाएगी। 
 

विधानसभा में खान से जुड़े सवाल लगाकर वापस लेने के मामले में एसीबी ने 4 मई 2025 को बागीदौरा विधायक पटेल को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। पटेल अभी जमानत पर है। विधानसभा स्पीकर ने मई 2025 में ही इस मामले को सदाचार समिति को सौंपा था। सितम्बर 2025 में विधानसभा के मानसून सत्र में इस मामले में रिपोर्ट पेश करनी थी, मगर समिति ने और समय मांग लिया था।

FROM AROUND THE WEB