छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का बड़ा आत्मसमर्पण :208 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, उत्तरी बस्तर में खत्म हुआ आतंक
Oct 17, 2025, 13:00 IST
RNE Network
छत्तीसगढ़ में आज कुल दो सौ आठ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि अबूझमद के अधिकांश इलाके नक्सलियों के प्रभाव से मुक्त हो गए है और उत्तरी बस्तर क्षेत्र में दशकों से चला आ रहा नक्सली आतंक समाप्त हो गया है।
अधिकारियों के अनुसार आत्मसमर्पण करने वालों में गैर कानूनी सीपीआई मार्क्सवादी संगठन के एक सौ दस महिलाएं और 98 पुरूष हैं। इन लोगों ने एक सौ 93 हथियार भी सौंपे है जिनमें 19 एके 47 राइफल और 17 एसएलआर राइफल शामिल हैं।