Movie prime

मालवीय कांग्रेस में वापसी करते ही पहुंचे पीसीसी वार रूम, डोटासरा से की मुलाकात, कहा, पंचायत चुनाव पर अब फोकस

 

RNE Network.

वागड़ के बड़े आदिवासी नेता व पूर्व मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने कांग्रेस में घर वापसी करते ही अपनी राजनीतिक गतिविधियां शुरू कर दी है। वे सबसे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वार रूम पहुंचे।
 

वार रूम में पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने उनका स्वागत किया। बाद में दोनों के मध्य लंबी बातचीत हुई। इन दोनों नेताओं ने वागड़ में कांग्रेस की पंचायत चुनाव रणनीति पर विचार मंथन किया। वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली ने भी मालवीय का कांग्रेस वापसी पर स्वागत किया है।
 

पीसीसी वार रूम से बाहर आने पर उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में इस बात को स्वीकारा कि भाजपा में जाना उनकी गलती थी, उनका कहना था कि किसी दूसरी पार्टी से जब कोई भाजपा में जाता है तो उसे खुद ही असहजता का अहसास होने लगता है, मुझे भी हुआ। मैं वापस अपने घर में आकर प्रसन्न हूं। मालवीय ने कहा कि अब पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटेंगे।

FROM AROUND THE WEB