मांझी की धमकी, 15 सीट नहीं दी तो चुनाव ही नहीं लड़ेंगे, मांझी ने सीट बंटवारे के लिए भाजपा व जेडीयू को धमकी दी
Oct 9, 2025, 10:27 IST
RNE Network.
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही अब मामला दोनों गठबंधनों में सीट बंटवारे को लेकर उलझता जा रहा है। सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन में ये तकरार कुछ ज्यादा ही दिखाई पड़ रही है। चिराग पासवान के बाद अब जीतनराम मांझी ने भी कड़ा रुख दिखा दिया है।
हम पार्टी के मुखिया व केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कल बीजेपी व जेडीयू को सीधी धमकी दी है। उन्होंने मीडिया से कहा कि यदि हमारी पार्टी हम को विधानसभा की 15 सीटें नहीं मिली तो हम चुनाव ही नहीं लड़ेंगे। मांझी ने कहा कि हमें क्षेत्रीय दल का दर्जा पाना है और उसके लिए 15 सीट जरुरी है। यदि इतनी सीटें हमें एनडीए ने नहीं दी तो हमारी पार्टी चुनाव ही नहीं लड़ेगी। मांझी के इस बयान से एनडीए के भीतर चुनावी हलचल बढ़ गयी है।