कई बूथ अध्यक्षों ने इस्तीफे बबलू को दिए, बबलू समर्थकों की चल रही बैठक
Oct 20, 2024, 15:42 IST
- कई बूथ अध्यक्षों ने इस्तीफे बबलू को दिए
- बबलू समर्थकों की चल रही बैठक
भांबू के टिकट की घोषणा होते ही पार्टी के अनेक बूथ अध्यक्षों ने इस्तीफे लिखे और बबलू चौधरी को सौंप दिये। बबलू चौधरी के घर रात से ही भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा था। भाजपा प्रदेश नेतृत्त्व ने बबलू को मनाने की कोशिश शुरू कर दी मगर बात बनती नहीं दिखी।
दोपहर में उन्होंने अपने समर्थक पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक की। बैठक में उनके तेवर बगावती थे। वे बोले, आप आदेश करोगे तो मैंने नामांकन का पर्चा मंगवा लिया है। भरकर रख दिया है, कहते ही आपके साथ जाकर जमा करा दूंगा। मैने सच कहना सीखा है। बबलू के समर्थक इस बात से नाराज है कि जब वे पिछली बार लड़े तो भांबू ने बगावत कर हरा दिया। अब पार्टी ने उनको ही टिकट दे दिया, जो स्वीकार नहीं। बबलू के तेवर भी इसी तरह के थे।

