कांग्रेस के कई नेता करना चाहते है घर वापसी, आवेदन भी हुए, अगले सप्ताह हो सकती है अनुशासन कमेटी की बैठक
RNE Network.
विधानसभा व लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाले, चुनावों में पार्टी से बगावत करके निष्काषित होने वाले अनेक नेता महेन्द्रजीत सिंह मालवीय की तरह अब घर वापसी चाहते है।
भाजपा में जाने के बाद उपेक्षित हुए ये नेता पंचायत चुनावों से पहले घर वापसी के लिए कोशिश में जुट गए है। पार्टी भी अब उनको पंचायत चुनाव देखते हुए वापस लेने के मूड में दिख रही है। अनेक ऐसे नेताओं ने पार्टी में आने के लिए विधिवत आवेदन भी किये है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने ऐसे आवेदन पार्टी की अनुशासन कमेटी को भेज दिए है। वही इनकी वापसी पर मुहर लगायेगी।
कांग्रेस की अनुशासन कमेटी की यह बैठक मल मास के बाद अगले सप्ताह होने की संभावना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, खिलाड़ी बैरवा, कांता भील, गोपाल गुर्जर, रामचन्द्र सराधना, कैलाश मीणा आदि अनेक नेताओं की घर वापसी हो सकती है।

