BSP : मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय संयोजक बनाया
Aug 30, 2025, 21:28 IST
RNE Network.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे और चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को राष्ट्रीय संयोजक बनाया है। इस फैसले के बाद सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को रिपोर्ट करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस फैसले से आकाश का यूपी और उत्तराखंड की सियासत में भी दखल बढ़ेगा, जिसका दारोमदार फिलहाल मायावती संभाल रही थीं।
आकाश आनंद को यूं मिलते-छिनते पद :
बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद का सियासी सफर 2019 में शुरु करवाया था
2019 में आकाश आनंद को मायावती ने BSP का राष्ट्रीय संयोजक बनाया।
10 दिसंबर, 2023 को मायावती ने आकाश को उत्तराधिकारी घोषित किया, नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया।
7 मई, 2024 को गलत बयानी के आधार पर आकाश आनंद से सभी जिम्मेदारियां छीनी गईं।
23 जून, 2024 को 47 दिन बाद मायावती ने फैसला पलटा, आकाश आनंद फिर बने नेशनल कोऑर्डिनेटर ।
2 मार्च, 2025 को आकाश आनंद और उनके ससुर पर मायावती ने लगाए आरोप, दोनों को पार्टी से किया बाहर।
अप्रैल, 2025 में आकाश आनंद ने ‘एक्स’ पर मांगी माफी, BSP में हुई वापसी।
29 अगस्त, 2025 को आकाश आनंद को मायावती ने फिर बनाया BSP का नेशनल कोऑर्डिनेटर।
छह नेशनल कोर्डिनेटर बनाए :
इसके अलावा पार्टी ने चार की जगह छह नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाए हैं। इनमें रामजी गौतम, राजाराम, रणधीर सिंह बेनीवाल, लालजी मेधांकर, अतर सिंह राव और धर्मवीर सिंह अशोक शामिल हैं। मायावती द्वारा राष्ट्रीय संयोजक बनाए जाने के बाद आकाश आनंद ने 'एक्स' पर एक पोस्ट कर बसपा प्रमुख का आभार व्यक्त किया है।