Movie prime

मेवाराम की कांग्रेस वापसी, थम नहीं रहा है विरोध, हरीश चौधरी बोले, चरित्रहीन ताकतों से समझौता नहीं

 

RNE Network.

बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी को लेकर शुरू हुआ विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मेवाराम की कथित अश्लील, असपत्तिजनक सीडी आने के बाद कांग्रेस ने उनको पार्टी से निकाल दिया था।
 

मगर कुछ दिन पहले कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने उनका निलंबन वापस लेकर कांग्रेस में वापसी करा दी। इसके विरोध में बाड़मेर में अश्लील पोस्टर व होर्डिंग लगे। तबसे ही मेवाराम को लेकर कांग्रेस नेता दो धड़ों में बंटे दिख रहे है। जिनमें टकराहट जारी है।
 

पूर्व विधायक मेवाराम की कांग्रेस में वापसी होने के बाद पार्टी की अंतर्कलह खुलकर सामने आयी है। सांसद उमेदाराम बेनीवाल के बयान के  बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी और बायतु के विधायक हरीश चौधरी ने भी बिना नाम लिए बयान दिया है। 
 

उन्होंने हरलाल जाट छात्रावास विकास संस्थान में कल लाइब्रेरी के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि वे चरित्रहीन लोगों से किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे और उनका मुकाबला करेंगे। चौधरी ने कहा कि हमारे पूर्वजों के संस्कारों पर चलेंगे। न कभी किसी के साथ समझौता किया, न भविष्य में करेंगे।

FROM AROUND THE WEB