CM Bhajanlal की अगवानी में मंत्री सुमित गोदारा, विधायक ताराचंद सहित कई नेता मौजूद
RNE Shri Dungargarh-Bikaner.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा श्रीडूंगरगढ़ के गुसाईसर बड़ा हैलीपैड पहुँचे। हैलीपैड पर खाद्य मंत्री सुमित गोदारा, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के चेयरमैन रामगोपाल सुथार, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल,कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी, बीकानेर शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़, देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया, विजेंद्र पूनिया, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर, एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत, गुसाईसर बड़ा सरपंच सत्यनारायण सारस्वत, विनोद गिरी आदि ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर की अगवानी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गुसांईसर बड़ा गांव मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े अंतर्गत लगाये गए शिविर अवलोकन करने आए हैं। इसके साथ ही वे हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण करेंगे और यहां होने वाली जनसभा को संबोधित करेंगे।
सीएम की सभा से पहले श्रीडूंगरगढ़ में पुलिस जबरदस्त चाक-चौबन्द हो गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सभा में हंगामा होने की आशंका देखते हुए राजस्थान पुलिस ने बीकानेर जिले में तड़के 04 बजे से नेताओं की धरपकड़ शुरू कर दी। इसमें खासतौर पर वे प्रदर्शनकारी शामिल हैं जो बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर खोलने की मांग पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इन सबके बीच सभी प्रयासों के बावजूद पुलिस को चकमा देते हुए RLP नेता डॉक्टर विवेक माचरा सीएम की सभा से ठीक पहले सभा का पंडाल तक पहुँच गए। यहां जब पुलिस को पता चला तो हड़कंप मच गया। एकबारगी जोरदार नारेबाजी हुई। देखते ही देखते बड़ा पुलिस लवाजमा स्थिति को कंट्रोल करने में जुट गया और माचरा को कब्जे में कर मौके से ले गए। दूसरी ओर श्रीडूंगरगढ़ को पूर्व विधायक गिरधारी महिया भी पुलिस के निशाने पर हैं। पुलिस बीती रात से महिया की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। महिया ने ऑनलाइन आकर चेतावनी भी दी है।