विधायक भाटी ने CM से मांगा बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के लिए मुआवजा
Oct 9, 2025, 22:41 IST
RNE BIKANER.
कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री, आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री, संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर बीकानेर तथा उपखण्ड अधिकारी कोलायत व बज्जू को पत्र लिखकर विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में हुई बेमौसम बरसात, तेज हवाओं, अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।
भाटी ने बताया कि इन प्राकृतिक आपदाओं के कारण क्षेत्र के अनेक किसानों की खड़ी फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गईं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि प्रभावित क्षेत्रों के पटवारियों एवं राजस्व अधिकारियों से मौका रिपोर्ट मंगवाकर सर्वे करवाया जाए तथा किसानों को उचित मुआवजा राशि शीघ्र उपलब्ध करवाई जाए।
विधायक भाटी ने कहा कि किसान प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, इसलिए उनकी पीड़ा को समझते हुए राज्य सरकार को शीघ्र राहत प्रदान करनी चाहिए।