मोदी व शाह ने प्रचार की कमान संभाली बिहार में, प्रशांत किशोर ने शाह पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया
RNE Network.
बिहार में भाजपा व एनडीए गठबंधन के चुनाव प्रचार की कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने संभाली है। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू के अपने उम्मीदवारों के प्रचार के लिए पूरे बिहार के दौरे पर निकल चुके है।
बिहार में पीएम मोदी व गृहमन्त्री शाह अपना चुनाव प्रचार अभियान 24 अक्टूबर से आरम्भ करेंगे। इस दिन बिहार में अलग अलग जिलों में मोदी व शाह की चुनावी सभाएं होगी। दूसरी तरफ प्रशांत किशोर ने गृहमन्त्री शाह पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कार्यवाई की मांग की है।
प्रशांत किशोर में मीडिया के सामने एक तस्वीर दिखाते हुए शाह पर आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के एक उम्मीदवार शाह के साथ खड़े हुए है। इनको शाह ने जानबूझकर अपने साथ रोके रखा और नामांकन दाखिल नहीं करने दिया। उस तस्वीर में केंद्रीय मंत्री व बिहार चुनाव में भाजपा के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी खड़े है। प्रशांत किशोर ने चुनाव आयोग से इस मुद्दे पर कार्यवाई की मांग की है।