Movie prime

Monsoon Session : तख्तियां लेकर आने वालों पर निर्णायक कार्रवाई करनी पड़ेगी: ओम बिरला

सदन शुरू होते ही लगा बिहार का प्रश्न लगा, विपक्ष एसआईआर बंद करने की मांग पर अड़ा रहा
 

RNE New Delhi.
 

लगातार तीसरे दिन लोकसभा मंे जबरदस्त हंगामा हुआ और सदन की कार्रवाई शुरू होने के 08 मिनट मंे ही स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विपक्ष की ओर से बार-बार तख्तियां लहराने पर सख्त लहजे में बोले, मैं फिर कहना चाहता हूं कि सदन में तख्तियां लेकर आने वालों पर मुझे निर्णायक कार्रवाई करनी पड़ेगी। जाइये, सदन में बैठिये, मुद्दों पर चर्चा कीजिये। हर विषय पर नियम-प्रक्रिया के तहत चर्चा, संवाद का पर्याप्त अवसर दिया जाएगा।
 

दरअसल मानसून सत्र के दौरान बुधवार को लगातार तीसरे दिन लोकसभा की कार्रवाई शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। विपक्ष के सांसद हाथों में तख्तियां लिये वैल में आ गये। हालांकि प्रश्नकाल होने से पहला प्रश्न पुकार लिया गया। यह प्रश्न बिहार में रेलवे प्रोजेक्ट को लेकर लवली आनंद और गिरधारी यादव का था। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव सवाल और पूरक सवाल का जवाब भी दे रहे थे लेकिन हंगामा इतना ज्यादा था कि उनकी आवाज दब गई। ऐसे में एक ओर जहां बिहार में रेलवे प्रोजेक्ट पर प्रश्न चल रहा था वहीं प्रदर्शन भी एसआईआर रोकने की मांग पर था। गौरतलब है कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) बिहार में वोटरलिस्ट की प्रामाणिक स्क्रटनिंग के लिए किया जा रहा है। इसे देश के अन्य हिस्सों मंे भी लागू किया जाएगा। विपक्ष इसमें विसंगतियों और पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहा है।
 

जानिये क्या बोले अध्यक्ष ओम बिरला:
 

आपसे आग्रह करता हूं कि संसद हमारी गौरवशाली लोकतंत्र की संस्था है। मेरा आग्रह रहता है कि संसद परिसर में अपना व्यवहार, आचरण, कार्यपद्धति मर्यादित होना चाहिये। देश की जनता ने आपको उनकी आवाज, अपेक्षाएं उनकी कठिनाई, चुनौतियां, देश के मुद्दों और नीतियों पर चर्चा करने के लिए भेजा है। जो आचरण सदन में कर रहे हैं, ये देश देख  रहा है। आपके राजनीतिक दल के नेताओं को भी कहना चाहता हूं कि देश आपके सदस्यों के आचरण, व्यवहार को देख रहा है।
 

सदन में तख्तियां लेकर आने वालों पर मुझे निर्णायक कार्रवाई करनी पड़ेगी। जाइये, सदन में बैठिये, मुद्दों पर चर्चा कीजिये। हर विषय पर नियम-प्रक्रिया के तहत चर्चा, संवाद का पर्याप्त अवसर दिया जाएगा। इसके बाद सदन की कार्रवाई 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।
 

गौरतलब है कि लगातार तीसरे दिन लोकसभा की कार्रवाई हंगामे की भेंट चढ़ रही है। ऐसे में अध्यक्ष ओम बिरला के तीसरे दिन ‘कार्रवाई होगी’ चेतावनी वाले सख्त लहजे के लिहाज से देखा जाए तो आज कोई बड़ा निर्णय हो सकता है।