Parliament Monsoon Session : सत्र शुरू होते ही हंगामा, लोकसभा की कार्रवाई स्थगित
RNE New Delhi.
मॉनसून सत्र शुरू होने के साथ ही सोमवार को पहले दिन इस कदर हंगामा हुआ कि लोकसभा की कार्रवाई तीन बार स्थगित करने के साथ ही अगले दिन यानी मंगलवार तक के लिए टाल दी गई। राज्यसभा में भी ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम हमला, ट्रम्प की ओर से मध्यस्थता जैसे मुद्दों पर हंगामा हुआ। विपक्ष के जबरदस्त हंगामे के बाद सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को तैयार हो गई है। अगले हफ्ते दोनों सदनों में मिलाकर कुल 25 घंटे इस मुद्दे पर चर्चा होगी। लोकसभा के लिए 16 घंटे तो राज्यसभा के लिए 9 घंटे तय किए गए हैं।
दरअसल लोकसभा में सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब 20 मिनट बाद पहले दोपहर 12 बजे तक और फिर दो बजे तक, फिर 04 बजे तक और बाद में मंगलवार सुबह तक के लिए स्थगित की गई।
आतंकी हमले, विमान हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि :
सत्र के पहले दिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पहलगाम आतंकी हमले और अहमदाबाद विमान हादसे का जिक्र करते हुए दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी। लोकसभा अध्यक्ष ने हाल में आी प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुए जान-माल के नुकसान का जिक्र भी किया। इसके बाद सदन में दिवंगत लोगों के लिए कुछ देर का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
चर्चा को तैयार : राजनाथ
हंगामे के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं सभी सदस्यों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे रक्षा संबंधी जिस भी विषय पर चर्चा चाहते हैं, जितनी लंबी चर्चा चाहते हैं, हम लोकसभा अध्यक्ष जो भी निर्णय लेंगे, उसके तहत ऐसी किसी भी चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार हैं।'
32 दिन चलेगा सदन :
आज यानी 21 जुलाई 2025 से शुरू हुआ मॉनसून सत्र 32 दिनों तक चलेगा। सत्र का आखिरी दिन 21 अगस्त होगा। इस दौरान 21 बैठकें होंगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते 14 और 15 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी।