Movie prime

राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र 1 सितम्बर से, हंगामेदार होने के आसार

 

RNE Network.

राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र 1 सितम्बर से आरम्भ होगा। जिसके लिए सत्ता पक्ष व विपक्ष ने अभी से तैयारिया आरम्भ कर दी है। इस बार विधानसभा का यह सत्र लोकसभा की तरह ही हंगामेदार रहने की संभावना है।
 

सत्ता पक्ष हुआ सक्रिय:
 

विधानसभा सत्र को सुचारू चलाने व  विधेयक पारित कराने के लिए व्यवस्था पर बातचीत के लिए कल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब एक घन्टे से अधिक बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि इस दौरान सत्र चलाने, विधेयकों को लेकर चर्चा हुई। 
s

नेता प्रतिपक्ष जुली भी सक्रिय:
 

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली भी कल विधानसभा गये। उन्होंने अपना कामकाज निपटाया। इस दौरान उन्होंने कुछ कांग्रेस विधायकों से चर्चा भी की। इन विधायकों से विपक्ष की तरफ से उठाए जाने वाले मुद्धों पर चर्चा की।

s