Naresh Meena ने ऐसा शादी कार्ड शेयर किया है जिसमें इन्वाइट करने वाले के घर पहुंचने का रास्ता ही नहीं!
Updated: Oct 10, 2025, 17:56 IST
RNE Special.
पहले एसडीएम को थप्पड़ मारकर चर्चा में आए। फिर हॉस्पिटल हादसे में पीड़ितों को मुआवजे के लिए बड़ा आंदोलन कर सुर्खियां बटोरी और अब अंता विधानसभा चुनाव में निर्दलीय के तौर पर ताल ठोंक रहे नरेश मीणा ने शादी का एक रोचक निमंत्रण पत्र शेयर किया है।
नरेश मीणा ने कार्ड अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करने के साथ लिखा है ‘खास समर्थक ने कार्ड भेजा है। उसकी शादी है लेकिन शादी में आने-जाने वालों लोगों को रास्ता नहीं है। आप इसकी मदद करें ऐसा निवेदन है।’
जानिये किसका कार्ड, क्या लिखा :

पोस्ट पर शेयर किये गये कार्ड के मुताबिक रविराज मीणा नाम के निजी पशु चिकित्सक ने नरेश मीणा को कार्ड भेजा है। लिखा है, 02 नवंबर को मेरी शादी है और 08 नवंबर को छोटी बहन की शादी है। हमारा रास्ता चार साल से बंद है। प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि किसी ने राहत प्रदान नहीं की। आप पधारें और हमें रास्ता मुहैया करवाएं।’
अंता विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोंक रहे नरेश मीणा ने यह कार्ड दूल्हे की अपील के साथ ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है।