नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल - सोनिया को नोटिस, हाईकोर्ट ने राहुल व सोनिया को नोटिस देकर जवाब मांगा
Updated: Dec 23, 2025, 10:39 IST
RNE Network.
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी व राहुल गांधी की मुश्किलें कम नहीं हुई है। अब उनको सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में नोटिस जारी कर दिया है।

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी को राहत देने वाले निचली अदालत के फैसले के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है। कल हाईकोर्ट ने ईडी की अपील पर सुनवाई करते हुए सोनिया गांधी व राहुल गांधी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ दायर ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इंकार कर दिया था। ईडी ने 16 दिसंबर के निचली कोर्ट के फैसले पर रोक की मांग की है।

