नवनीत राणा के विवादित बोल, हिन्दू बच्चों पर टिप्पणी से महाराष्ट्र की सियासत गरमाई
Updated: Dec 25, 2025, 10:21 IST
RNE, NETWORK .
राजनीति में विवादित बोल का अभी बहुत ही बोलबाला है। महाराष्ट्र में अभी बीएमसी(BMC) के चुनाव चल रहे है तो वहां विवादित बोलों की तेजी कुछ ज्यादा ही है।

मुंबई में भाजपा नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा(Navneet Rana) ने हिंदुओ से कम से कम तीन या चार बच्चे पैदा करने की अपील की। उनके इस बयान पर महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने कहा कि यह नवनीत राणा की निजी सोच हो सकती है। खान ने स्पष्ट किया कि आज देश का मुस्लिम समाज शिक्षित है और हर परिवार जानता है कि उसे क्या करना चाहिए और क्या नहीं। उन्हें सलाह देने की जरूरत नहीं है। नवनीत राणा पहले 4 बच्चे पैदा करें।

