Movie prime

North Western Railway : GM अमिताभ की मीटिंग में सभी DRM ने काम का प्रजेंटेशन दिया!

 
  • North Western Railway GM अमिताभ ने बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, अजमेर DRM से प्रोग्रेस पूछी
  • GM मीटिंग में सभी DRM ने काम का प्रजेंटेशन दिया
  • महाप्रबंधक की मण्डल रेल प्रबंधको के साथ कार्य प्रगति एव समीक्षा बैठक
  • कार्यनिष्पादन, निर्माण कार्यों, पूंजीगत व्यय, आय तथा संरक्षा कार्यों पर चर्चा
  • स्टेशन पुनर्विकास कार्यों की प्रगति व कार्य योजना को लेकर विचार विमर्श
RNE Jaipur-Bikaner. रेलवे में तेजी से यात्री सुविधाओं में हो रहे बदलाव, लगातार हो रहे विस्तार और निर्माण के साथ आय बढ़ाने पर जोर के बीच इन सभी कामों की समीक्षा के लिए North Western Railway के GM अमिताभ ने मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, अजमेर DRM से प्रोग्रेस पूछी। इन मंडल रेल प्रबंधकों ने भी काम का प्रेजेंटेशन दिया। North Western Railway : GM अमिताभ की मीटिंग में सभी DRM ने काम का प्रजेंटेशन दिया! दरअसल उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ की अध्यक्षता में मंगलवार को कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्य निष्पादन, निर्माण कार्य, पूंजीगत आय, रेलवे ट्रैक की फेंसिग, समपार फाटक को बंद करने, यात्री सुविधाएं तथा आय बढ़ाने इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधक और सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। NWR ने छह महीनों में किया शानदार काम : उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार बैठक में अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने कहा कि वित्त वर्ष के प्रथम 6 माह में उत्तर पश्चिम रेलवे का कार्य निष्पादन उत्कृष्ट रहा है। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण परियोजनाओं और यात्री सुविधाओं के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने की हिदायत दी। GM अमिताभ ने संरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए सतर्कता और सजगता से कार्य करने पर बल दिया एवं सर्दियों के मौसम में रेल संचालन पर विषेष ध्यान केन्द्रित करने की बात कही। अमिताभ ने स्टेशन पुनर्विकास कार्यों की भी समीक्षा की और कार्य योजना के अनुरूप कार्य करने के लिए निर्देशित किया। North Western Railway : GM अमिताभ की मीटिंग में सभी DRM ने काम का प्रजेंटेशन दिया! DRM ने इन मुद्दों पर दिया प्रेजेंटेशन : NWR के सभी DRM ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रगति के बारे में जानकारी प्रदान की तथा प्रगति पर चल रहे कार्यों के बारे में अवगत करवाया। इसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के कार्यों जैसे नई लाइनों के निर्माण, दोहरीकरण, विद्युतीकरण के साथ-साथ स्टेशनों के पुनर्विकास, यात्री सुविधाओं से जुडे कार्यों और संरक्षा के प्रमुख मदों रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज, सिगनल कार्यों पर प्रमुखता के साथ चर्चा की गई। North Western Railway : GM अमिताभ की मीटिंग में सभी DRM ने काम का प्रजेंटेशन दिया! कॉमर्शियल स्पेस लीज पर देने की हिदायत : स्टेशन पुनर्विकास के उपरांत उपलब्ध वाणिज्यिक स्थान को लीज पर देने की प्रक्रिया का निर्धारण करने, गैर किराया राजस्व को बढाने पर हिदायत दी गई। संरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए सेफ्टी फेंसिंग के प्रगति, समपार फाटक को बंद करने व अप्रोच रोड को सुधारने पर चर्चा की गई। बैठक में यातायात सुविधाओं में विस्तार के लिए नये मेगा टर्मिनल, कोचिंग टर्मिनल, पिट लाइन, प्लेटफॉर्म से सम्बंधित कार्यों के लिए डीपीआर और मास्टर प्लान पर भी चर्चा हुई। North Western Railway : GM अमिताभ की मीटिंग में सभी DRM ने काम का प्रजेंटेशन दिया! ये रहे मौजूद :  महाप्रबंधक अमिताभ ने सभी अधिकारियों को कार्य निष्पादन को निर्धारित लक्ष्यानुसार पूरा करने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किए ताकि समयानुसार रेल उपभोक्ताओं को सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके। आश्वस्त किया कि मुख्यालय स्तर पर अनुमोदित होने वाले कार्यों के निष्पादन में पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। कार्य प्रगति व समीक्षा बैठक में श्री अशोक माहेश्वरी, अपर महाप्रबंधक, सभी विभागाध्यक्ष, श्री विकास पुरवार, मण्डल रेल प्रबंधक-जयपुर, श्री आलोक अग्रवाल, मण्डल रेल प्रबंधक-अजमेर, श्री पंकज कुमार सिंह, मण्डल रेल प्रबंधक-जोधपुर व डा. आशीष कुमार, मण्डल रेल प्रबंधक-बीकानेर उपस्थित थे। North Western Railway : GM अमिताभ की मीटिंग में सभी DRM ने काम का प्रजेंटेशन दिया! North Western Railway : GM अमिताभ की मीटिंग में सभी DRM ने काम का प्रजेंटेशन दिया! North Western Railway : GM अमिताभ की मीटिंग में सभी DRM ने काम का प्रजेंटेशन दिया!