Movie prime

Bihar Assembly Elections 2025 :  दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया शुरू

 

RNE Network.
 

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी हो गई। इसके साथ ही दूसरे चरण की 122 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
 

निर्वाचन आयोग ने नामांकन केंद्रों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के विशेष निर्देश दिये हैं। नामांकन के लिए प्रत्‍याशी के साथ केवल तीन वाहन और प्रस्तावक सहित अधिकतम पाँच व्यक्ति ही जा सकेंगे। पूरी नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी।
 

दूसरे चरण में 11 नवंबर को 20 जिलों - पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर में मतदान होगा।
 

दूसरे चरण के लिए 20 अक्टूबर तक नामांकन भरे जा सकते हैं। 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 23 अक्टूबर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी।

FROM AROUND THE WEB