Movie prime

अब दिलावर ने डोटासरा को बताया चरित्रहीन गैंग का सरगना, डोटासरा ने विधानसभा अध्यक्ष पर लगाए थे आरोप

 

RNE Network.

राजस्थान विधानसभा में अतिरिक्त कैमरे लगाने के मामले में सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है। अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा के आरोपों पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पलटवार किया है।
v

जयपुर में पत्रकारों से बात करते हुए दिलावर ने डोटासरा को कांग्रेस पार्टी में चरित्रहीन निताओं की गैंग का सरगना बताया है। उन्होंने कहा कि डोटासरा के बयान और उनके हालिया रवैये से यह साफ है कि कांग्रेस में नैतिकता और ईमानदारी की कोई जगह नहीं है।
 

दिलावर ने यह भी आरोप लगाया कि डोटासरा और उनकी पार्टी के अन्य नेता अपनी राजनीति में सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। मंत्री ने कहा कि विधानसभा की दोनों लॉबी में सुरक्षा की दृष्टि से सर्विलांस कैमरे लगे हुए है। यह व्यवस्था लोकसभा में भी है। लेकिन डोटासरा कैमरों से डरते है क्योंकि उन्हें भय है कि उनकी करतूत रिकॉर्ड होकर जनता के सामने न आ जाये।