Movie prime

नेता प्रतिपक्ष जुली राष्ट्रपति से इस मामले की शिकायत करेंगे, विधानसभा में कथित रूप से जासूसी कैमरे लगाने पर नाराज विपक्ष

 

RNE Network.

विधानसभा के भीतर अतिरिक्त कैमरे लगाने को लेकर नाराज हुआ विपक्ष अब ये मामला राष्ट्रपति तक लेकर जायेगा। विधानसभा के मानसून सत्र के आखिर में उठा यह मुद्दा अब गहरा गया है। 
 

विपक्षी दल कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने तो इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष पर गंभीर आरोप तक लगा दिए। जिसके जवाब में भाजपा नेताओं ने भी कांग्रेस पर संगीन आरोप लगाए। दोनों तरफ के आरोपों की भाषा अमर्यादित थी।
 

विधानसभा में कथित रूप से जासूसी कैमरे लगाने का मामला अभी थम नहीं रहा। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली ने कहा है कि उन्होंने इस मसले पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से समय मांगा है। लोकतंत्र की सर्वोच्च संस्थाएं संसद और विधानसभाऐं है। यदि इन्हीं पर जासूसी का संदेह होगा तो यह पूरे देश के लिए गहरी चिंता का विषय है। हाल ही में विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि सदन में जासूसी के लिए दो कैमरे लगाए गए है

FROM AROUND THE WEB