Movie prime

9 सितम्बर को होगा उपराष्ट्रपति पद का चुनाव, सुबह 10.15 बजे मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ्तर में जुटेंगे विपक्षी नेता

 

RNE Network.

एनडीए के उम्मीदवार की घोषणा कल भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद हो गई। एनडीए ने उम्मीदवार चुनने का अधिकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा को दिया था। 
s

भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद नड्डा ने महाराष्ट्र के राज्यपाल व तमिलनाडु के भाजपा नेता, संघ के स्वयंसेवक सी पी राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित कर दिया। राधाकृष्णन 4 राज्यों में संवैधानिक जिम्मेवारी भी संभाल चुके है।
 

आज इंडिया गठबंधन की चर्चा:
 

एनडीए के उम्मीदवार की घोषणा होते ही विपक्षी गठबंधन इंडिया भी सक्रिय हो गया है। आज सुबह 10.15 बजे उम्मीदवार पर चर्चा के लिए विपक्षी नेता राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में जुटेंगे। एक बैठक कर संभावित उम्मीदवार पर चर्चा करेंगे। उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितम्बर को होना है।

s