विपक्षी दल आज करेंगे मॉक वोटिंग, एनडीए सांसदों की भी बैठक, उप राष्ट्रपति के लिए मतदान कल 9 सितम्बर को होगा, दोनों पक्ष तैयार
RNE Network.
उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए उलटी गिनती शुरू हो गयी है। कल 9 सितम्बर को इस पद के लिए मतदान होगा और कल ही मतों की गिनती होगी। इस चुनाव में लोकसभा व राज्यसभा के सदस्य मतदान करेंगे। चुनाव के लिए सत्ता व विपक्ष ने अपनी तरफ से तैयारियां पूरी कर ली है।
विपक्षी सांसदों की आज बैठक:
आज संसद के सेंट्रल हॉल में विपक्षी सांसदों की बैठक होगी होगी जिसमें सांसदों को वोटिंग प्रक्रिया की ब्रीफिंग दी जायेगी। आज ही संसद भवन के सेंट्रल हॉल में मॉक पोल कर वोटिंग की तैयारी कराई जायेगी। इसके बाद शाम को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विपक्षी सांसदों के लिए डिनर का आयोजन करेंगे।
एनडीए सांसदों की आज बैठक:
भाजपा के लोकसभा व राज्यसभा सदस्यों की कल बैठक हो गयी। जिसमें उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग तैयारी कराई गई। पीएम मोदी भी कल पूरे समय बैठक में रहे और एक सामान्य सांसद की तरह पीछे की सीट पर बैठे रहे।
आज एनडीए के सभी सांसदों की बैठक होगी। इस बैठक को पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। सदस्यों को वोटिंग प्रक्रिया समझाई जाएगी।
इनमें है चुनावी मुकाबला:
उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनावी मुकाबला सी पी राधाकृष्णन व बी सुदर्शन रेड्डी के बीच हो रहा है। सत्तारूढ़ एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है तो विपक्ष ने पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज रेड्डी को मैदान में उतारा है। दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से है।