सांसद गिरधारी यादव को नोटिस देकर पार्टी ने 15 दिन में जवाब मांगा
RNE Network.
बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण ( एसआईआर ) का मुद्दा गहराता ही जा रहा है। इस मुद्दे पर अब बिहार में एनडीए की सरकार चला रही जेडीयू में भी टकराहट सामने आई है। पहले तेलगु देशम पार्टी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने एसआईआर के विरोध में चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इस प्रक्रिया को रोकने का आग्रह किया था। जबकि चंद्रबाबू नायडू केंद्र की मोदी सरकार का हिस्सा है।
उसके बाद जेडीयू के सांसद गिरधारी यादव ने भी खुलकर एसआईआर का विरोध किया और इसे बंद करने की मांग की। दूसरी तरफ कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल इस मुद्दे पर संसद की कार्यवाही को ठप्प किये हुए है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इस मुद्दे पर चुनाव के बहिष्कार तक की बात कह चुके है।
जेडीयू सांसद गिरधारी यादव के बयान के बाद बिहार एनडीए में टकराहट बढ़ गई। भाजपा ने जेडीयू पर अपने सांसद के खिलाफ कार्यवाही का दबाव बनाया। उसी के परिणाम में जेडीयू ने अब अपने सांसद को कारण बताओ नोटिस भेजा है और 15 दिन में उस पर जवाब भी मांगा है।