Movie prime

पीसीसी चीफ का राज्य सरकार पर हमला, खाद्य मंत्री सुमित का कांग्रेस पर पलटवार

 

RNE Network.

विधानसभा के मानसून सत्र से पहले ही सत्ता और विपक्ष के मध्य तीखी तकरार आरम्भ हो गयी है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर वार - पलटवार करने में लगे हुए है। विपक्ष की तरफ से जहां पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने हमला बोला है तो सरकार की तरफ से उनका जवाब खाद्य मंत्री सुमित गौदारा ने दिया है।
 

टाइम पास सरकार है ये तो:
 

पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कल जोधपुर में कहा कि भाजपा सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार की 5 साल की मेहनत को डेढ़ साल में बर्बाद कर दिया। उनका कहना था कि सीएम जनता से नहीं मिलते, जब मिलते है तो काम नहीं करते।
 

डोटासरा ने कहा कि यह जनता की सरकार नहीं है, टाइम पास करने वाली सरकार है। वे कल बाड़मेर जाते समय जोधपुर में रुके थे और पत्रकारों से ये बात कही।
 

बदलाव की चर्चा से विचलित है:
 

पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के बयान पर पलटवार किया खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने। उन्होंने इस बयान का जवाब जयपुर में दिया।
 

गोदारा ने कहा कि कांग्रेस में दिल्ली से जो समाचार आ रहे है, उससे सबसे ज्यादा व्यथित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा है। कांग्रेस आलाकमान संगठन में बदलाव कर रहा है, जिससे वे विचलित हो रहे है। एक बयान में गोदारा ने कहा कि सुर्खिया पाने के लिए अकारण बोलना डोटासरा की आदत है।