Modi-Yogi Meeting : मोदी, शाह, नड्डा सहित नेताओं से योगी की मुलाकात, चर्चाएं तेज
RNE NewDelhi.
UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की। इन मुलाकातों के साथ ही चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है। पीएम मोदी और सीएम योगी दोनों ने अपने X हैंडल से इस मुलाकात के फोटो शेयर किए हैं।
माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ की नई दिल्ली में मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से बैठकों में संगठन, मंत्रिमंडल विस्तार और राज्य की विकास योजनाओं पर गहन चर्चा हुई। यह भी कहा जा रहा है कि अब UP प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा जल्द हो सकती है। जानकारों का मानना है कि मीटिंगों में अवैध धर्मांतरण और उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई।
दरअसल योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर जाकर मुलाकात की। बताया जाता है कि CM योगी ने प्रधानमंत्री को जेवर एयरपोर्ट के निर्माण की प्रगति बताते हुए इसके उद्घाटन के लिए समय मांगा। इसके साथ ही नोएडा फिल्म सिटी, लखनऊ के पीएम मेगा टेक्सटाइल पार्क के शिलान्यास पर भी बात होने का अनुमान है।
योगी ने PM से मीटिंग के बाद ये लिखा :
PM मोदी से मुलाकात के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने 'एक्स' पर दो फोटो शेयर किए। लिखा, "विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंटकर उनका आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त किया। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हृदयतल से आभार प्रधानमंत्री जी।"
क्या नड्डा से मीटिंग में UP प्रदेशाध्यक्ष की बात!
प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही CM Yogi की जिस दूसरी मुलाक़ात की सर्वाधिक चर्चा है वह है भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से लंबी मीटिंग। इस मीटिंग को उत्तर प्रदेश के सांगठनिक विषयों से जोड़कर देखा जा रहा है। इस मीटिंग को कुछ दिन पहलेरक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हुई एक बैठक से जोड़ा जा रहा है। उस मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे। पीयूष गोयल उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया के लिए केंद्रीय चुनाव अधिकारी भी हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बैठक को संसद सत्र को लेकर बताया गया था लेकिन, योगी आदित्यनाथ की जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद उस बैठक को भी सांगठनिक बदलाव से जोड़कर देखा जा रहा है।