Movie prime

चुनाव रैलियों में सुरक्षा की जिम्मेदारी अब राजनीतिक दलों पर होगी

तमिलनाडु सरकार ने कोर्ट में मसौदा तैयार कर प्रस्तुत किया
 

आरएनई, नेटवर्क
तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। दक्षिण के अनेक राज्यों में कलाकारों की चुनावी रैलियों भारी भीड़ एकत्रित होती है। कई बार भीड़ अधिक होने के कारण दुर्घटनाएं भी होती है। जिसमें जान माल की बड़ी हानि होती है।

इन सबको देखते हुए ही तमिलनाडु सरकार ने नया व अलग तरह का ठोस निर्णय किया है। जिसका मसौदा मद्रास हाईकोर्ट में प्रस्तुत किया गया है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस तरह का मसौदा तैयार हुआ है।

तमिलनाडु सरकार ने सार्वजनिक बैठकों, जुलूसों और रोड शो के दौरान आम जनता की सुरक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया ( एसओपी ) का अंतिम मसौदा मद्रास हाईकोर्ट में प्रस्तुत किया है।

मसौदे के अनुसार 5000 से अधिक लोगों के शामिल होने वाले आयोजन में आयोजक दलों को पूरी सुरक्षा की जिम्मेवारी लेनी होगी। प्राथमिक उपचार, एम्बुलेंस की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा।

FROM AROUND THE WEB