Polluted Water in Bikaner: गेदर के सवाल पर घिरे मंत्री कन्हैयालाल, नारे लगे ‘बिजली-पानी दे न सके वो सरकार निकम्मी है’
Sep 3, 2025, 16:09 IST
RNE Suratgarh-Jaipur-Bikaner.
बीकानेर संभाग में पंजाब से होकर आ रहे नहरी पानी की गुणवत्ता और कैंसर होने से जुड़े सवाल पर बुधवार को राजस्थान विधानसभा में हंगामा हो गया। मंत्री कन्हैयालाल विपक्ष के सवालों से घिर गये। विधायक डूंगरराम गेदर के सवाल पर मंत्री कन्हैयालाल घिर गए। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी सवालों की बौछार लगा दी। मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए विधायकों ने ‘बिजली पानी दे न सके, वो सरकार निकम्मी है’ नारे लगाए।
सूरतगढ़ के विधायक डूंगरराम गेदर ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा में बीकानेर नहर में पंजाब से आ रहे प्रदूषित पानी का मसला उठाया। इस पर मंत्री कन्हैयालाल ने जवाब दिया कि पंजाब से सतलुज नदी में गंदा पानी आता है। इसके लिए 2018 में कमेटी बनी। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पंजाब अरबन डवलपमेंट डिपार्टमेन्ट के अधिकारी सदस्य के तौर पर शामिल थे। पंजाब सरकार को एसटीपी बनाने को कहा था। इसमें से 57 एसटीपी बने हैं। इसके साथ ही 10 एसटीपी बनाने का काम चल रहा है।
गेदर इस जवाब पर उखड़ गए। बोले, मेरा सवाल यह है कि सरकार ने डेढ़ साल में क्या किया? मंत्री 2018 और 2022 का जिक्र कर रहे हैं। इस बीच नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पूरक प्रश्न लेकर खड़े हो गए। उन्होंने सवालों की झड़ी लगा दी। बोले, सीधा-सा प्रशन है कि आखिरी बार पानी की जांच कब करवाई। कैंसर से लोग मर रहे हैं उसकी जिम्मेदारी किसकी है। एनजीटी में कुछ किया है क्या? पंजाब सरकार से क्या बात की? आदि। हालांकि मंत्री कन्हैयालाल ने इस पर विधानसभा पानी की गुणवत्ता रिपोर्ट पढ़नी शुरू की। कहा, हर घंटे में पानी की जांच होती है लेकिन इस दौरान विपक्ष उखड़ गया। नारे लगने लगे "पानी, बिजली दे न सके वो सरकार निकम्मी है।"