Movie prime

Priyanka Election Debut : EC की PC होते ही कांग्रेस ने वायनाड से खोला पत्ता, प्रियंका को बनाया उम्मीदवार

 
वायनाड से कांग्रेस का बड़ा दांव, प्रिंयका होगी उम्मीदवार! RNE Network. इधर चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र-झारखंड चुनावों के साथ ही उप चुनावों की घोषणा की उधर शाम को ही कांग्रेस ने केरल की वायनाड सीट से प्रत्याशी घोषित कर बड़ा दांव खेल दिया। कांग्रेस ने इस सीट पर प्रियंका गांधी वाड्रा को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में यह प्रिंयका का पहला चुनाव यानि इलेक्शन डेब्यू होगा। Priyanka Election Debut : EC की PC होते ही कांग्रेस ने वायनाड से खोला पत्ता, प्रियंका को बनाया उम्मीदवार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार शाम को इसकी घोषणा की। कांग्रेस ने इसके साथ ही केरल की दो विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के प्रत्याशी भी घोषित किए। इनमें राम्या हरिदास चेलाक्कारा से और राहुल ममकूटथिल पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे। Priyanka Election Debut : EC की PC होते ही कांग्रेस ने वायनाड से खोला पत्ता, प्रियंका को बनाया उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा को इस सीट से उतारना इसलिए भी बेहद अहम है क्योंकि पहले इस सीट से उनके भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सांसद रह चुके हैं। Priyanka Election Debut : EC की PC होते ही कांग्रेस ने वायनाड से खोला पत्ता, प्रियंका को बनाया उम्मीदवार लोकसभा चुनाव 2024 में उन्होंने वायनाड और रायबरेली दो संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था और दोनों पर ही जीत का परचम लहराया था। बाद में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला लिया। Priyanka Election Debut : EC की PC होते ही कांग्रेस ने वायनाड से खोला पत्ता, प्रियंका को बनाया उम्मीदवार Priyanka Election Debut : EC की PC होते ही कांग्रेस ने वायनाड से खोला पत्ता, प्रियंका को बनाया उम्मीदवार