Movie prime

असम में टिकट वितरण की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी को,  चुनावी राज्यों के लिए स्क्रीनिंग कमेटियां गठित की

 

RNE Network.

इस साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी राज्यों के लिए स्क्रीनिंग कमेटियां गठित कर दी है। इन कमेटियों के गठन के आदेश संगठन महामंत्री के सी वेणुगोपाल ने जारी कर दिए।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी को असम की जिम्मेदारी दी है। इस राज्य में टिकट वितरण उनके पास रहेगा। असम की स्क्रीनिंग कमेटी में प्रियंका गांधी को चेयर पर्सन बनाया गया है। वहीं सांसद इमरान मसूद, सप्ताश्री शंकर उल्का व श्रीवेल्ला प्रसाद को सदस्य बनाया गया है। केरल की स्क्रीनिंग कमेटी में मधुसूदन मिस्त्री को चेयर पर्सन व डॉ सैय्यद नासिर, नीरज डांगी व अभिषेक दत्त को सदस्य बनाया गया है।
ad211

तमिलनाडु व पाडेचरी के लिए टी एस सिंह देव चेयर पर्सन व श्रीमती यशोमति ठाकुर, जी सी चंद्रशेखर व अनिल कुमार यादव सदस्य बनाये गए है। पश्चिम बंगाल स्क्रीनिंग कमेटी में  बी के हरिप्रसाद को चेयर पर्सन व डॉ मोहम्मद जावेद, श्रीमती ममता देवी और बी पी सिंह को सदस्य बनाया गया है।

FROM AROUND THE WEB