Movie prime

प्रियंका ने प्रतिद्वंदी मुकेरी को कहा ' ऑल द बेस्ट ', वीडियो वायरल

 
RNE Network राजनीति में चुनाव के समय नेताओं के बीच जिस तरह की बदजुबानी, बिगड़े बोल चलते हैं। उसके बीच कुछ ऐसे पल भी सामने आते हैं जिनको देखकर लगता है कि अब भी राजनीति में सहिष्णुता बची हुई है। https://www.youtube.com/shorts/rftJEu_NrNk इस बात को साबित किया है वायनाड से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही प्रियंका गांधी ने। कल से वायरल हो रहे उनके एक वीडियो ने लोगों को काफी सुकून दिया है। प्रियंका ने प्रतिद्वंदी मुकेरी को कहा ' ऑल द बेस्ट ',  वीडियो वायरलवाकिया ये है कि कल प्रियंका गांधी वायनाड में जनसंपर्क कर रही थी। भारी भीड़ उनके साथ थी। अचानक उनकी नजर उनके सामने सीपीआई से चुनाव लड़ रहे सत्यन मुकेरी पर पड़ी। वे भी सड़क किनारे जनसंपर्क कर रहे थे। प्रियंका ने अपनी कार रुकवाई और नीचे उतर गई। सब चकित रह गये। प्रियंका ने प्रतिद्वंदी मुकेरी को कहा ' ऑल द बेस्ट ',  वीडियो वायरलप्रियंका भीड़ को चीरते हुए सीधे मुकेरी के पास पहुंची। हाथ मिलाया और बात की। मुकेरी उनके सामने वाम दलों के गठबन्धन से चुनाव लड़ रहे हैं। प्रियंका ने थोड़ी देर बात की और जाते जाते कहा- ऑल द बेस्ट। अब ये तस्वीर व वीडियो खूब वायरल हो रहा है। प्रियंका ने प्रतिद्वंदी मुकेरी को कहा ' ऑल द बेस्ट ',  वीडियो वायरल प्रियंका ने प्रतिद्वंदी मुकेरी को कहा ' ऑल द बेस्ट ',  वीडियो वायरल प्रियंका ने प्रतिद्वंदी मुकेरी को कहा ' ऑल द बेस्ट ',  वीडियो वायरल प्रियंका ने प्रतिद्वंदी मुकेरी को कहा ' ऑल द बेस्ट ',  वीडियो वायरल प्रियंका ने प्रतिद्वंदी मुकेरी को कहा ' ऑल द बेस्ट ',  वीडियो वायरल