Movie prime

अररिया में जनसंपर्क के दौरान राहुल और बच्चे की बातचीत वायरल, बिहार में नन्हे युट्यूबर ने पूछा था राहुल से सवाल, तब मिला मजेदार जवाब

 

RNE Network.

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस नेता, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और एक छोटे बच्चे की बातचीत ने चुनावी माहौल में हल्की मुस्कान भर दी।
ad1

अररिया में गुरुवार को हुए एक जनसंपर्क अभियान के दौरान राहुल गांधी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दिखता है कि एक मुस्कुराता हुआ बच्चा राहुल गांधी के पासआता है, राहुल रुक कर उससे बात करते है। उसका हाथ पकड़ते है और प्यार से उसके सिर पर हाथ फिराते है। बाद में उस बच्चे - जो स्तानीय युट्यूबर अर्श नवाज बताया जा रहा है, ने बताया कि उसने राहुल गांधी से पूछा, आप शादी कब करेंगे ? इस पर राहुल मुस्कुराते हुए बोले, जब मेरा काम पूरा हो जायेगा, तब शादी करूंगा।

FROM AROUND THE WEB