Movie prime

बारिश में भीगते हुए राहुल गांधी ने गाया राष्ट्रगान, कांग्रेस दफ्तर में हुए झंडारोहण का समय था, बारिश चल रही थी

 

RNE Network.

लगातार बारिश चल रही थी। आकाश से बूंदे नहीं पानी बरस रहा था। फिर भी तिरंगे के सम्मान में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल डटे रहे, राष्ट्रगान गाते रहे। राष्ट्रगान के खत्म होने के बाद ही वे बारिश से बचने के लिए गये।
s

यह दृश्य था स्वाधीनता दिवस की सुबह का। स्थान था कांग्रेस का दिल्ली स्थित मुख्यालय। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वहां झंडारोहण किया और राष्ट्रगान शुरू हुआ। उस समय बारिश भी तेज हो गई, मगर राहुल डटे रहे और बारिश में भीगते हुए ही उन्होंने राष्ट्रगान गाया। उनका बारिश में भीगते हुए राष्ट्रगान गाने का यह वीडियो और फोटो, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है।

s