मनरेगा बचाओ आंदोलन के तहत, रायबरेली दौरे पर राहुल गांधी
Jan 19, 2026, 12:10 IST
RNE Network.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 20 जनवरी को अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिन के दौरे पर रहेंगे। राहुल अपने संसदीय क्षेत्र में होने वाले कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
कांग्रेस ने इस समय पूरे देश में मनरेगा आंदोलन चालू किया हुआ है। जिसके तहत कांग्रेस के सांसद, विधायक व पार्टी पदाधिकारी जनता के बीच जा रहे है और मनरेगा को बचाने की अपील कर रहे है। केंद्र सरकार की तरफ से इस कानून के साथ की जा रही छेड़छाड़ को भी वे जनता के बीच उजागर कर रहे है।
इसी जन आंदोलन के तहत सांसद राहुल गांधी कल 20 जनवरी को अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगे। वे विशेष तौर से मनरेगा पर जन संवाद करेंगे। रायबरेली में जन सुनवाई करेंगे और कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

