राहुल गांधी को सजा, 10 पुश अप की सजा मिली, मध्यप्रदेश कांग्रेस जिलाध्यक्षों के ट्रेनिंग कैम्प में देरी से पहुंचे थे
Updated: Nov 10, 2025, 09:48 IST
RNE Network.
मध्यप्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में राहुल गांधी को 10 पुश अप लगाने की सजा मिली। यह सजा कांग्रेस नेता ने ही उनको लेट आने पर दी।

राहुल गांधी शनिवार को पचमढ़ी के होटल हाईलैंड में चल रहे कांग्रेस जिला अध्यक्षों के कैम्प में तय समय से लेट पहुंचे थे। इस पर कांग्रेस ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के हेड सचिन राव ने कहा - हमारे प्रशिक्षण शिविर में अनुशासन का पालन न करने वाले को पनिशमेंट दिया जाता है।
इस पर राहुल गांधी ने पूछा कि मेरे लिए क्या पनिशमेंट तय किया गया है ? तो सचिन राव ने कहा कि आपको 10 पुश अप लगाने होंगे। इसके बाद राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों के सामने 10 पुश अप लगाये।

