Movie prime

हवाई पट्टी पर ही राहुल ने कर ली सिद्धारमैया व डी के से बात, दोनों को गणित समझा दी राहुल ने, सब गोपनीय, समय तय करेगा दिशा

 

RNE Network.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल कर्नाटक दौरे पर थे। वे एक स्कूल के वार्षिक उत्सव में भागीदारी करने गए थे। राहुल के इस दौरे पर सब की निगाहें थी। क्योंकि कर्नाटक में सरकार के नेतृत्त्व परिवर्तन की गुत्थी पिछले 5 माह से उलझी हुई है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया व उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार आमने सामने है।
 

इस उठापटक पर राहुल गांधी को निर्णय करना है। इस कारण सबकी निगाहें उनके कर्नाटक दौरे पर थी। पहले से तय था कि राहुल कर्नाटक यात्रा के दौरान सिद्धारमैया व शिवकुमार से मिलेंगे। राहुल ने हवाई पट्टी पर ही दोनों से एक साथ मुलाकात की और बात की। हवाई पट्टी पर राहुल से दोनों की बात करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई है।
 

राहुल ने इन दोनों नेताओं को भविष्य के निर्णय के बारे में बता दिया। अभी तो पार्टी के सामने 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव है। डी के को राहुल ने असम विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी के साथ लगाया है, बड़ी जिम्मेदारी दी है। इससे ही स्पष्ट है कि कर्नाटक में जो भी होगा वो असम चुनाव के बाद ही होगा।

FROM AROUND THE WEB